Pages

Monday 1 February 2016

रोहतक मंडल की मंडल स्तरीय कार्यशाला आज से

रोहतक मंडल की मंडल स्तरीय कार्यशाला आज से 

कुरुक्षेत्र 1 फरवरी - सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से स्थानीय मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में 2 से 5 फरवरी 2016 तक रोहतक मंडल की भजन पार्टियों, खंड प्रचार कार्यकर्ताओं की मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। 
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अभिलक्ष लिखी के दिशा-निर्देशानुसार 2 से 5 फरवरी 2016 तक मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में रोहतक मंडल की विभागीय नियमित व कंटीजेंट भजन पार्टी के सदस्यों तथा खंड प्रचार कार्यकर्ताओं की वर्कशाप लगाई जा रही है। इस वर्कशाप में स्टेटस एनालाईसेस, स्ट्रेटजी फार इफेक्टिव यूज़ आफ फॉक मीडिया, डिस्कसिंग इम्पोर्टेंट इशूज़ फॉर पब्लिसिटी, कम्पोसिजन आफ न्यू सांग्ज़ एंड स्पैशल सैशन फॉर बीपीडब्ल्यू विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंंने बताया कि इस वर्कशाप में विषय विशेषज्ञ कलाकारों को नई धुन, गीत बनाने की जानकारी देने के साथ-साथ संगीत विषय में अपटूडेट करने का काम करेंगे। विभाग द्वारा इस कार्यशाला की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 


फोटो समाचार
साई के जूडो खिलाड़ी अतर सिंह ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

कुरुक्षेत्र 1 फरवरी - भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के जूडो खिलाड़ी अतर सिंह ने मेघालय शिलांग के जेएन स्टेडियम में राष्ट्रीय जूडो टीम चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर साई के सहायक निदेशक बीएस रंधावा ने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अतर सिंह और उनके प्रशिक्षक अमित कुमार गुर्जर को बधाई दी है। 
सोमवार को साई सेंटर कुरुक्षेत्र में पहुंचने पर अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अतर सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। यहां पर साई के सहायक निदेशक बीएस रंधावा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी अतर सिंह गत वर्ष भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पोजिशन हासिल कर चुके हैं। इस बार भी 26 से 28 जनवरी 2016 को जेएन स्टेडियम शिलांग मेघालय में मेघालय जूडो ऐसोसिएशन की तरफ से मैन एंड वूमैन फैडरेशन कप राष्ट्रीय जूडो टीम चैम्पियनशिप 2015-16 में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया है। 
उन्होंने बताया कि साई के खिलाड़ी निरंतर हर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हें। साई की तरफ से खिलाडिय़ों को उच्चस्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने का काम किया जा रहा है। इस उपलब्धि पर जूडो कोच अमित कुमार गुर्जर, सेवानिवृत जूडो कोच टेक सिंह, राज्य खेल विभाग के जूडो कोच मनोज कुमार के साथ-साथ वालीबॉल कोच बलवंत कौर, हॉकी कोच गुरविंद्र सिंह, साईकलिंग कोच कुलदीप सिंह वडै़च, एथलेटिक्स कोच सतपाल सिंह, रामकुमार चोपड़ा व सुखचैन सिंह ने भी बधाई दी है।

फोटो समाचार
कुरुक्षेत्र के रोलर स्केटिंग खिलाडिय़ों ने 53वीं राष्ट्रीय रोलर प्रतियोगिता में जीते 10 मेडल

कुरुक्षेत्र 1 फरवरी - कुरुक्षेत्र के रोलर स्केटिंग व इनलाईन हॉकी खिलाडिय़ों ने 53वीं राष्ट्रीय रोलर और इनलाईन हॉकी चैम्पियनशिप में 9 गोल्ड मेडल सहित कुल 10 मेडल जीतकर हरियाणा का नाम राष्ट्रस्तर पर चमकाने का काम किया है। जिला रोलर स्केटिंग ऐसोसिएशन के सचिव राजू सूद ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि कुरुक्षेत्र के रोलर और इनलाईन हॉकी खिलाडिय़ों ने एक बार फिर हरियाणा की टीम की रीड़ की हड्डी के रूप में कार्य करते हुए 23 से 28 जनवरी 2016 को विशाखपट्टनम में रोलर स्केटिंग फैडरेशन आफ इंडिया की तरफ से आयोजित 53वीं राष्ट्रीय रोलर और इनलाईन हॉकी चैम्पियनशिप में 9 स्वर्ण पदक व एक सिल्वर पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा की तरफ से 122 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, जिसमें से 35 खिलाड़ी जिला कुरुक्षेत्र से थे। इन खिलाडिय़ों ने लडक़े व लड़कियों के 10 इवेंट में भाग लेकर 9 गोल्ड मेडल व एक सिल्वर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। उन्होंने बताया कि प्रभजोत सिंह, मजिनि गिल, आकाश सहगल, गुरमालक, मंदीप सिंह, अजय सैनी, जीतेंद्र सिंह, तनुज सैनी, संदीप मानिक, युवराज, हरकीरत सिंह, साहेब सिंह, दक्ष, जुगनू, कर्ण, सहज, उमंग, अविराज, माधव, राजविंद्र, पूर्णिमा आदि ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक राजीव गुम्बर ने खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने का काम किया, जिनकी वजह से ही खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाए हैं। इस उपलब्धि पर पैटर्न जीतेंद्र धींगड़ा, प्रधान अजय मदान आदि ने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षक को बधाई दी है।


सांसद के खुला दरबार 4 व 5 फरवरी को

कुरुक्षेत्र 1 फरवरी - कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी 4 व 5 फरवरी को खुले दरबार लगाकर क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे तथा मौके पर ही अधिकारियों के सहयोग से उनका निराकरण करेंगे। 
सांसद राजकुमार सैनी शाहाबाद के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में 4 फरवरी को प्रात: 10 बजे, 4 फरवरी को ही लाडवा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में दोपहर 2 बजे से, 5 फरवरी को पिहोवा किसान विश्रामगृह में प्रात: 10 बजे और इसी दिन थानेसर सर्किट हाऊस विश्रामगृह में दोपहर बाद 2 बजे से क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करेंगे। इन खुले दरबारों में सम्बंधित विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। 


अटल पैंशन योजना के लिए मांगे आवेदन

कुरुक्षेत्र 1 फरवरी - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा द्वारा भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है, से अटल पैंशन योजना के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुरजीत कौर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अटल पैंशन योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मचारी, जिनमें आंगनवाड़ी वर्कर व आशा वर्कर भी शामिल हैं, को इस योजना के तहत लाभ देने के उद्देश्य से सम्बंधित बैंक में पैंशन बनवाने के लिए खाते खोले जाने हैं, इसके लिए सभी इच्छुक ऐसे कर्मचारी अपना आवेदन सम्बंधित बैंक में कर सकता है।

No comments:

Post a Comment