Pages

Thursday 11 February 2016

सर्वश्रेष्ठ लोकगीतों की तैयार होगी म्युजिक एलबम:सैनी

फोटो समाचार
सर्वश्रेष्ठ लोकगीतों की तैयार होगी म्युजिक एलबम:सैनी
कार्यशालाओं में लिखे गए नए गीतों से किया जाएगा चयन, लोक कलाकारों को मिलेगा मौका, गीतों के आधार पर वीडियो एलबम तैयार करने की भी हैं योजना



कुरुक्षेत्र 9 फरवरी - सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के संयुक्त निदेशक क्षेत्र डा. कुलदीप सैनी ने कहा कि हरियाणा के सभी मंडलों के बेहतरीन विभागीय कलाकारों द्वारा लिखे गए गीतों को लेकर एक म्युजिक एलबम तैयार की जाएगी। इस एलबम के लिए गीतों का चयन कार्यशालाओं में लिखे जा रहे गीतों में से ही किया जाएगा और इन लोक कलाकारों को ही गीत गाने का अवसर मुहैया करवाया जाएगा। इतना ही नहीं इस म्युजिक एलबम के अच्छे रिजल्ट आने के पश्चात वीडियों एलबम भी तैयार करने की योजना हैं। इन म्युजिक एलबम में राज्य सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों को ही सम्मिलित किया जाएगा। 
वे मंगलवार को देर सायं मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में हिसार मंडल की 4 दिवसीय कार्यशाला में कलाकारों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया हैं। इस फैसले के तहत हरियाणा प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने और व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण उदेश्यों की प्राप्ती के लिए 7 से 9 मार्च तक गुडग़ांव में हैप्रिंग हरियाणा ग्लोबल इन्वेस्टर मीट और प्रवासी हरियाणा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। इस आयोजन में हरियाणा से सम्बन्धित एनआरआई को आमंत्रित किया जाएगा और लोक कलाकारों को भी मंच मुहैया करवाया जाएगा। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कलाकारों के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश की संस्कृति को और अधिक विकसित करने के लिए अनेकों योजनाओं पर काम कर रही हैं। इसी योजना के तहत लोक कलाकारों को मंच मुहैया करवाने के लिए खंड और तहसील स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा चुका हैं। विभागीय कलाकारों को अप-टू-डेट करने के उदेश्य से ही कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा हैं। इन कार्यशालाओं से नए लोकगीत और नई धुनें बनकर सामने आई हैं, इसलिए इन धुनों और लोकगीतों से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का काम करना हैं। प्रयास रहेगा की मार्च माह तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर डीआईपीआरओ सुनील कुमार, कार्यशाला के संयोजक एवं एआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, एआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, गीतकार मांगे राम खत्री आदि मौजूद थे।


फोटो समाचार
सडक़ निर्माण कार्यो में लापरवाही बरती तो सीधी होगी कार्रवाई:सुधा

विधायक सुभाष सुधा ने शहर व मौहल्लों में चल रहे सडक़ निर्माण कार्याे का किया औचक निरीक्षण, जन स्वास्थ्य विभाग को सीवरेज डालने का दिया 3 दिन का समय, 10 दिनों के अंदर सम्बन्धित विभाग देंगे रिपोर्ट
कुरुक्षेत्र 9 फरवरी - थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में चल रहे सडक़ निर्माण कार्यो के साथ-साथ अन्य विकास कार्यो में किसी प्रकार की लापरवाही, निर्माण सामग्री में गुणवता से नीचे समान का प्रयोग करने और निर्माण कार्यो में देरी करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दोषी पाए जाने पर माफी का कोई खाना नहीं होगा। 
विधायक सुभाष सुधा मंगलवार को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे भद्रकाली से मलिक मेडिकल हाल तक, नरकतारी रोड़, सैक्टर-17 के साथ-साथ केडीबी रोड़, अर्जुन चौंक आदि जगहों पर चल रहे सडक़ निर्माण कार्यो व अन्य विकासकारी योजनाओं का औचक निरीक्षण करने बाद अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर रहे थे। उन्होंने सैक्टर-17 में अम्बेडकर चौंक से गीता स्कूल बनने वाली सीसी सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की 3 दिन के अंदर सीवरेज लाईन डालने का कार्य किया जाना चाहिए ताकि सडक़ निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जा सके। उन्होंने नरकतारी रोड़ व अन्य सडक़ निर्माण कार्यों का जायजा लेने के उपरांत निर्देश दिए कि जिन जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा हैं, सडक़ का कार्य शुरु करने से पहले सभी विभाग, जिनमें बिजली, जन स्वास्थ्य विभाग आदि अपना प्रमाण पत्र नगर परिषद के पास जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे और 10 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपना भी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सडक़ बनने के बाद किसी भी विभाग सडक़ की तोडफ़ोड़ करने की इजाजत नहीें दी जाएगी। इसी लिए विभागों को पहले से ही सूचित कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया हैं। सभी विभाग गम्भीरता से आदेशों की पालना करना सुनिश्चित करेंगे।

निशुल्क आयुष चिकित्सा कैम्प 12 फरवरी को

कुरुक्षेत्र 9 फरवरी -जिला आयुष विभाग कुरुक्षेत्र द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव पर 12 फरवरी को प्रात: 9 बजे से निशुल्क आयुष चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन जाट धर्मशाला कुरुक्षेत्र के परिसर में किया जाएगा। 
जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आचार्य देवव्रत राज्यपाल हिमाचल प्रदेश करेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में रोगियों की नाड़ी परीक्षा की जाएगी व दिनचर्या व ऋतु चर्या के बारे में जानकारी दी जाएगी। वृद्ध एवं एनिमिया रोगियों के लिए विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी। गठिया बाय एवं जोड़ों के रोगों पर विशेष चिकित्सा एवं परामर्श दिया जाएगा। विभिन्न प्रकार के रोगों जैसे शुगर, जोड़ों का दर्द, सर्वाईकिल आदि का ईलाज आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा किया जाएगा एवं शूगर की जांच निशुल्क की जाएगी। इसके अतिरिक्त पंचकर्म पद्धति के अंतर्गत विभिन्न रोगों जैसे अनिद्रा, मानसिक तनाव आदि का ईलाज शिरोधारा चिकित्सा विधि द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त आहार-विहार बारे जानकारी दी जाएगी। योग एवं ध्यान द्वारा विभिन्न बीमारियों के ईलाज हेतु प्रशिक्षण भी दिया जाएगा व शिविर में औषधियों द्रव्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। डा. जाटियान ने बताया कि इस वर्ष बसंत पंचमी महोत्सव पर प्रदेश के सभी जिलों में आयुष विभाग द्वारा विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशाल आयुष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 


फोटो समाचार
जिला कुमार प्रतियोगिता में रिंकू उमरी ने मारी बाजी
जिला केसरी प्रतियोगिता के विजेता रहे अंकुश अमीन, जिलास्तरीय दो दिवसीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता सम्पन्न, डा. अशोक राणा ने किया खिलाडिय़ों को सम्मानित

कुरुक्षेत्र 9 फरवरी -  श्रीकृष्ण आयुर्वेदिक राजकीय कालेज के शिक्षक डा. अशोक राणा ने कहा कि खिलाडिय़ों को ईमानदारी के साथ निरंतर अभ्यास करना चाहिए, अभ्यास करने से ही खिलाड़ी की प्रतिभा में निखार आएगा। वे मंगलवार को गांव उमरी में जिलास्तरीय अखाड़ा कुश्ती प्रतियोगिता का समापन समारोह में बोल रहे थे। मुख्य अतिथि डा. अशोक राणा ने जिला कुमार व जिला केसरी को ईनाम वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता में मुरारीलाल पूर्व कुश्ती कोच, रमेश कुश्ती कोच, यशवीर एथलेटिक्स कोच, जीतेंद्र मुक्केबाज को व शमशेर ढुल तथा जसमिंद्र जांगड़ा कुश्ती कोच इस प्रतियोगिता के आफिशियल जसवीर डीपीई खरींडवा, राजेश डीपीई सारसा, सुरेंद्र डीपीई कुरुक्षेत्र, मंदीप लोहारा ने सफल आयोजन में योगदान दिया। 
प्रशिक्षक शमशेर सिंह ने बताया कि जिला केसरी व कुमार अखाड़ा प्रतियोगिता के फाईनल मुकाबलों के 16 वर्ष आयु वर्ग के 30 किलोग्राम भार वर्ग में अजयपाल सारसा प्रथम, रवि उमरी द्वितीय, 32 किलोग्राम भार वर्ग में साहिल उमरी प्रथम व अभिनव गुरु नानक स्कूल कुश्ती सैंटर द्वितीय, 34 किलोग्राम में संदीप सारसा प्रथम व सोनू उमरी द्वितीय, 36 किलोग्राम में सागर उमरी प्रथम व अंकित सारसा द्वितीय, 38 किलोग्राम में गौरव सारसा प्रथम व समरपाल गुरु नानक स्कूल द्वितीय, 40 किलोग्राम में गुरजैंट लाहारा प्रथम व आशु गुरु नानक स्कूल द्वितीय, 42 किलोग्राम में सुमित उमरी प्रथम व सत्यदेव गुरु नानक स्कूल द्वितीय, 45 किलोग्राम में अनुज सारसा प्रथम व  मंजीत गुरु नानक स्कूल द्वितीय, 48 किलोग्राम में राहुल सारसा प्रथम व करणवीर गुरु नानक स्कूल द्वितीय तथा 52 किलोाग्राम में अनुज सारसा प्रथम व मंजीत गुरु नानक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। 
इसी प्रकार प्रतियोगिता के 18 वर्ष के आयु वर्ग में 42 किलोग्राम भार वर्ग में विक्रम उमरी प्रथम व मेजर सिंह लोहारा द्वितीय, 46 किलोग्राम भार वर्ग में विकास उमरी प्रथम व अमित कुमार उमरी द्वितीय, 50 किलोग्राम में राजकुमार उमरी प्रथम व सुखविंद्र कल्याणा द्वितीय, 54 किलोग्राम में अजय उमरी प्रथम व रवि उमरी द्वितीय, 58 किलोग्राम में विजयपाल उमरी प्रथम व गुरविंद्र कल्याणा द्वितीय, 63 किलोग्राम में विशाल उमरी प्रथम व ललित सारसा द्वितीय, 69 किलोग्राम में अंकुश अमीन प्रथम व रोबिन गुरु नानक स्कूल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में 50 किलोग्राम भाग वर्ग में बलवान उमरी प्रथम व मनीष उमरी द्वितीय, 54 किलोग्राम में राकेश उमरी प्रथम व रजत उमरी द्वितीय, 58 किलोग्राम में कृष्ण गुरु नानक स्कूल प्रथम व लोकेश उमरी द्वितीय, 63 किलोग्राम में सुरेंद्र प्रथम व मंजीत गुरु नानक स्कूल द्वितीय, 69 किलोग्राम में अमित उमरी प्रथम व अमित कुमार उमरी द्वितीय, 76 किलोग्राम में रोहित गुरु नानक स्कूल प्रथम व कपिल उमरी द्वितीय, 85 किलोग्राम में राजन कल्याणा प्रथम व तरसेम उमरी द्वितीय स्थान पर रहे। 
जिला कुमार प्रतियोगिता में रिंकु उमरी प्रथम व विक्की उमरी द्वितीय रहे, जबकि जिला केसरी प्रतियोगिता में अंकुश अमीन प्रथम व अमित अमीन द्वितीय स्थान पर रहे।

No comments:

Post a Comment