Pages

Tuesday 26 January 2016

शहीदों के बलिदान के कारण ही भारत को विश्व में सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में मिली पहचान : डा. किरण सिंह

फोटो समाचार
शहीदों के बलिदान के कारण ही भारत को विश्व में सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में मिली पहचान : डा. किरण सिंह
एसडीएम डा. किरण सिंह ने किया ध्वजारोहण, परेड में गल्र्ज गाईड की टुकड़ी रही प्रथम, एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों व उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित, धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

पिहोवा 26 जनवरी - उपमंडल अधिकारी (ना.) डा. किरण सिंह ने कहा कि देश के क्रांतिकारियों द्वारा आजादी के लिए किए गए लम्बे संघर्ष के बाद ही आज ही के दिन 1950 को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के नेतृत्व में बनाया गया संविधान भारत में लागू हुआ। इसके बाद भारत को विश्व में एक सम्पूर्ण गणराज्य के रूप में पहचान प्राप्त हुई। एसडीएम डा. किरण सिंह अनाजमंडी के प्रांगण में उपमंडल स्तर पर आयोजित 67वें गणतंत्र दिवस समारोह में उपमंडल वासियों को सम्बोधित कर रही थीं। इससे पहले एसडीएम डा. किरण सिंह ने गणतंत्र दिवस के उपमंडलस्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने तथा परेड की सलामी भी ली। इस दौरान एसडीएम ने स्वतंत्रता सेनानी व वीरांगणाओं तथा परिजनों में जगीर सिंह, सुरजीत कौर, करतार कौर, हरनाम कौर, शांति देवी व करतार सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। 
एसडीएम डा. किरण सिंह ने गणतंत्र दिवस पर सभी उपमंडल वासियों को बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी को प्रण करना चाहिए कि देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे और अनेकों शहीदों की कुर्बानियों तथा उनके सपनों को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे। राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। गणतंत्र दिवस की इस पावन बेला पर उपमंडल को स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता अभियान में योगदान देना चाहिए। राज्य सरकार ने लोगों को अच्छा प्रशासन देने के लिए और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टोलरेंस पोलिसी के तहत ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन व जिला मुख्यालय पर सीएम विंडो व सीएम वेब पोर्टल की भी शुरूआत की है। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने श्रद्धा और आस्था की प्रतीक सरस्वती नदी के जीर्णोद्धार, सरंक्षण व अनुसंधान के लिए सरस्वती हैरीटेज विकास बोर्ड का संगठन किया है। प्राचीन सांस्कृतिक धरोहरों, ऐतिहासिक स्थलों और पवित्र तीर्थ स्थलों को पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा।  इस गणतंत्र दिवस की परेड में डीएवी कालेज एनसीसी विंग की टुकड़ी का नेतृत्व संदीप कुमार, एनसीसी सीनियर विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रजनी, जुनियर विंग एनसीसी की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के अजय कुमार, स्काऊट विंग की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल धूलगढ़ के विद्यार्थी पवन कुमार, स्काऊट की दूसरी टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय स्कूल के विद्यार्थी रवेश कुमार, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी का नेतृत्व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मनीष राणा ने किया। इसके अलावा फ्लैग मार्च टुकड़ी का नेतृत्व डीएवी स्कूल के विद्यार्थी आधार शर्मा और बैंड की टुकड़ी का नेतृत्व बाबा श्रवण नाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा रीतिका शर्मा ने किया। मार्च पास्ट व पीटी शो में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गुरू नानक देव अकेडमी, सीटी पब्लिक स्कूल, पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल, एसडी शिक्षा निकेतन, गीता मॉडल स्कूल, हिमालय पब्लिक स्कूल, लेजियम का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिम्नास्टिक का प्रदर्शन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ठसका मीरांजी, योगा का प्रदर्शन टैगोर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया और डीएवी स्कूल, माऊंट लिटरा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बीपीआर स्कूल, एसबीएसडी दत्ता स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, वंदना डांस अकेडमी, संत ईशर सिंह अकेडमी तथा डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के अंत में एसडीएम डा. किरण सिंह ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया, जिनमें अतुल, कमल, कामनी देवी, नैंसी, पारस कुमार, कर्ण, प्रिंसपाल, योगेश कुमार, अंकित, मुकेश, लवप्रीत, विशाल, अभिषेक, सुरेश कुमार, अधिकारियों व कर्मचारियों में रविंद्र कुमार, सुमित कुमार, रंजीत सिंह, सुरेश कुमार, डा. नरेंश कुमार, संजीव कुमार, नवीन कुमार, महावीर, सुरेंद्र सिंह, लखवीर सिंह, कर्मजीत सिंह, डा. अजीतपाल, पवन कुमार, गीतेश जिंदल, जय नारायण शर्मा, शिव कुमार, केसाराम, धर्मेंद्र, सुभाष, कृष्ण कुमार, कमलेश रानी, दीपचंद, मिथुन, प्रसिद्ध गायिका सोनिया शर्मा, सुरेंद्र गोयल, मुख्यमंत्री स्कूल सौंदर्यकरण योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना व राजकीय उच्च विद्यालय ककराना गुजरान का नाम शामिल है। इस कार्यक्रम के मंच का संचालन शिक्षाविद उमाकांत शास्त्री व कलाकार रामफल शर्मा ने किया। इस मौके पर न्यायाधीश विवेक यादव, कांगड़़ा से न्यायाधीश विकास तिवाड़ी, डीएसपी चंद्रपाल सिंह, तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार ललित जाखड़, बीईओ प्रेमचंद पुनिया, नपा सचिव निर्मल प्रकाश, भाजपा नेता युदिधिष्ठर बहल, रामधारी शर्मा, सुखबीर सैनी, सचिन मित्तल, देवीचरण सैनी, मदन लाल दुआ, नरेंद्र तनेजा, गुरनाम मलिक एडवोकेट आदि मौजूद थे। 

बॉक्स
परेड में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गल्र्ज गाईड की टुकड़ी रही प्रथम

गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की गल्र्ज गाईड की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एनएसएस की टुकड़ी को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ की स्काऊट की टुकड़ी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। 

बॉक्स
कृषि विभाग की झांकी रही प्रथम

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की तरफ से सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गईं। इन झांकियों में कृषि विभाग की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांंकी को द्वितीय व महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी को तृतीय स्थान दिया गया।

No comments:

Post a Comment