Pages

Wednesday 27 January 2016

डाटा बेस एंट्री 1 फरवरी से

डाटा बेस एंट्री 1 फरवरी से

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी -  उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने बताया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर डाटा बेस में आधार संख्याक को डालने सम्बन्धी कार्य की शुरुआत 1 फरवरी 2016 से की जाएगी। इस कार्य के लिए प्रगणक जिले में घर-घर जाकर आधार कार्ड से डाटा बेस रजिस्टर्ड करेंगे। इसके लिए उपायुक्त ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की हैं कि वे अपना डाटा बेस रजिस्टर करने के लिए प्रगणकों को पूरा सहयोग दें। 


विद्या भारती संस्कृति शिक्षण संस्थान में विचार गोष्ठी 29 जनवरी को

कुरुक्षेत्र 27 जनवरी -  भारतीय इतिहास की विसंगतियों और राष्ट्रीयवादी दृष्टि विषय पर 29 जनवरी 2016 को विद्या भारती संस्कृति शिक्षण संस्थान में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। संगोष्ठी के संयोजक डा. रामेन्द्र सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान, नेरी, हिमाचल प्रदेश द्वारा वीरव्रती इतिहास पुरुष ठाकुर राम सिंह की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित की जाएगी। इस गोष्ठी के मुख्य वक्ता केन्द्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति डा. कुलदीप अग्रिहोत्री होंगे। संगोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्र संघ संचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बजरंग लाल गुप्त करेंगे। यह संगोष्ठी सायं 4 बजे से शिक्षण संस्थान के विद्या भारती सभागार में होगी।

No comments:

Post a Comment