Pages

Friday 15 January 2016

6वीं राज्यस्तरीय जल सरंक्षण पेंटिंग प्रतियोगिता 18 जनवरी को


कुरुक्षेत्र 15 जनवरी - केंद्रीय भूजल बोर्ड भारत सरकार की तरफ से 6वीं राज्यस्तरीय जल सरंक्षण 2015-16 पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 18 जनवरी को कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सिंचाई शोध एवं प्रबंधन संस्थान के प्रधान निदेशक राकेश चौहान होंगे। केंद्रीय भूजल बोर्ड उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक डा. एसके जैन ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि  लोगों में पानी को बचाने और सरंक्षण करने के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से ही संस्थान की तरफ से पेंटिंग प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रमों में केंद्र व राज्य सरकार, एनजीओ और अन्य संस्थाएं मिलकर ही जागरुकता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इसी कड़ी मेें 18 जनवरी को जल सरंक्षण पर कुरुक्षेत्र में राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई है। इसमें छटी, 7वीं और 8वीं कक्षा के विभिन्न स्कूलों से 50 से ज्यादा प्रतिभागी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन सभी 50 विद्यार्थियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस राज्यस्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को पांच हजार रूपए, द्वितीय को तीन हजार रुपए और तृतीय को दो हजार व 10 प्रतिभागियों को एक-एक हजार रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता में आमंत्रित किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment