Pages

Friday 15 January 2016

स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणा स्रोत : धुम्मन

कुरुक्षेत्र 12 जनवरी - रतगल सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला के पूर्व प्रधान धुमन सिंह किरमच ने गरीब बच्चो को जर्सियां वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर स्वामी विवेकानद को याद करते हुए आज युवा दिवस भी मनाया तथा कहा की आज भारत देश का युवा अपने कौशल के दम पर विश्व में अपनी पहचान बना चुका है और हरियाणा के युवाओ की तरफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विशेष ध्यान है क्योंकि युवा वर्ग ही आज समाज को सही दिशा दिखा सकता है।




उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द युवाओं के सच्चे मार्गदर्शक हैं। हमें ऐसे महान पुरुष के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। स्वामी विवेकानंद ने देश के सम्मान के लिए पूरा जीवन कार्य किया और समाज को प्रेरणा दी कि मातृभूमि की रक्षा ही एक युवा के लिए स्वाभिमान की बात है। इसके लिए उन्होंने अपने जीवन में कार्य भी किया। स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से ही आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल देश सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सेवा समिति के प्रधान अनिल कुमार रवि कुमार को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के िलिए उनको बधाई दी और उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर उनके साथ रेडक्रास ट्रेनर राजेन्द्र सैनी, डा. नारायण, स्कूल प्रिंसिपल राजबाला, प्रीत सैनी, राकेश लालर, रवि सैनी अदि थे ।

No comments:

Post a Comment