Pages

Wednesday 20 January 2016

फोटो समाचार
नुक्कड़ नाटकों से किया जाएगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का प्रचार-प्रसार : प्रभजोत
कुरुक्षेत्र 20 जनवरी - अतिरिक्त उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने कहा कि फरवरी माह में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वे बुधवार को देर सायं अपने कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएनडीटी एक्ट के तहत दर्ज किए गए मामलों की विस्तृत रिपोर्ट हासिल की तथा स्वास्थ्य विभाग से बंद हुए अल्ट्रासाऊंड केंद्र को दोबारा बहाल करने पर उनकी पुन: जांच करने के आदेश दिए। उन्होंने आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्कीम के प्रचार के लिए फ्लैग बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाना है। इस बैठक में एडीसी ने पोक्सो एक्ट के केसों का अवलोकन किया। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय कृष्ण कुमार, पीओआईसीडीएस गुरविंद्र कौर मल्ली, डिप्टी डीईओ नमिता कौशिक, जिला सांख्यिकीय अधिकारी लक्की अरोड़ा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नीरू महता, रैडक्रास के सचिव कुलबीर मलिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment